
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 अप्रैल 2023
अपराध और आपराधिक नेटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) में बद्दी पुलिस ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले वर्ष 2022 की तीन तिमाहियों की रैंकिंग में लगातार बद्दी पुलिस ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस तिमाही में बद्दी पुलिस ने 31.48 अंक लेकर पहला, 30.89 अंक लेकर कांगड़ा दूसरे और 30.55 अंक लेकर हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं महिला वर्ग में बद्दी महिला थाना 27.45 अंक लेकर प्रदेशभर में अव्वल, 27.25 अंक लेकर हमीरपुर दूसरे और 26.05 अंक लेकर धर्मशाला तीसरे स्थान पर रहा।
सीसीटीएनएस का लक्ष्य पूरे भारत वर्ष में एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली विकसित करना है, जिससे अपराध और अपराधियों की जांच को सुगम बनाया जा सके। हिमाचल पुलिस के सभी पुलिस थानों में यह कार्यप्रणाली लागू कर दी गई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट और उनमें की जा रही जांच को गृह मंत्रालय की ओर से प्रदान किए गए सीसीटीएनएस पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। बद्दी पुलिस अपने सिटीजन फर्स्ट के आदर्श वाक्य के तहत बीबीएन की जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है।
इसके लिए मानव संसाधनों व आधुनिकीकरण का सहारा लिया रहा है। इसमें बद्दी पुलिस की ओर से अंतरनिर्मित एप्लीकेशन, ड्रोन से निगरानी और लेबर एप्लीकेशन आदि का प्रयोग शामिल है। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने सीसीटीएनएस बद्दी के पर्यवेक्षी अधिकारी उपपुलिस अधीक्षक लखबीर सिंह, आरक्षी अशोक कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही भविष्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





