# बद्दी पुलिस ने एक व्यक्ति से 2.53 ग्राम चिट्टा किया बरामद |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 अप्रैल 2023

Punjab Unique decree of Panchayat against chitta drugs in Bathinda gave  shuddering warning know What is Chitta | पंजाबः बठिंडा में नशे के खिलाफ  पंचायत का अनोखा फरमान, दी रूह कंपा देने

 जिला बद्दी पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस लगातार बद्दी-नालागढ़ में नशा तस्करों को गिरफ़्तार कर रही है। पुलिस ने थाना बद्दी के तहत एक युवक को 2.53 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ़्तार किया।

आरोपी की पहचान मुकेश कुमार निवासी टिक्कर डाकघर जगातखाना तहसील नैना देवी ज़िला बिलासपुर से हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चिट्टा लेकर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को रोका जिसकी तलाशी लेने पर 2.53 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

थाना बद्दी के तहत युवक के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के पास से चिट्टा बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

 

Share the news