बर्फबारी से चुराह विधानसभा क्षेत्र में सात पेयजल योजनाएं प्रभावित, पेयजल लाइनों की मरम्मत कार्य में डटे जलशक्ति विभाग के कर्मी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 जनवरी 2023

 

चुराह उपमंडल में भारी बर्फबारी के बाद बढ़ीं लोगों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए जलशक्ति विभाग के कर्मी भी डटे हुए हैं। डेढ़ मीटर बर्फ के बीच जलशक्ति विभाग के कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर टूटी पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के कार्य में डटे हुए हैं। बर्फबारी से चुराह विधानसभा क्षेत्र में सात पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। ऐसे में जलशक्ति महकमे के कर्मी दिन-रात टूटी लाइनों की मरम्मत में डटे हुए हैं। ग्राम पंचायत जुनास में भी इस प्रकार का मामला देखने को मिला है। भारी बर्फ में पैदल चलकर जलशक्ति विभाग के पैरा फीटर प्रेम सिंह ने जल स्रोत का मुआयना कर लाइन को कड़ी मशक्कत के बाद सुचारु करवाया। इसका स्थानीय ग्रामीण ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news