
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
11 फरवरी 2023
सेब को लेकर कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय दी गई गारंटी सहित किसी भी गारंटी से सरकार पीछे नहीं हटी है। सेब बागवानों को उनकी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार वाली गारंटी को लेकर चर्चा हो रही है। सरकार बागवानी मिशन को सही रूप से लागू करने और सभी बागवानों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को ठियोग में बागवानों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। बागवानी मंत्री ने कहा कि वह स्वयं बागवानों से मिल रहे हैं और उनके सुझाव और राय के बाद सरकार नीतियां बनाएगी। सरकार यूनिवर्सल कार्टन और ड्रोन के प्रयोग को किसान-बागवानों के हितों के अनुरूप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पराला मंडी में बागवानों और आढ़तियों के लिए सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
यहां बन रहे प्रोसेसिंग प्लांट, सीए स्टोर और मार्केटिंग यार्ड से बागवानी और बागवानों को लाभ हो, ये सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छोटे बागवानों को सभी सुविधाएं मिलें, सरकार इसकी योजना बनाएगी। अधिकारियों से काम लिया जाएगा। सीजन में सड़क के किनारे खुलने वाली मंडियां नियमों और लाइसेंस के साथ खुले, यह व्यवस्था की जाएगी। बागवानों से किसी भी प्रकार की ठगी को रोकना सरकार का पहला काम होगा। उन्होंने ठियोग बाइपास के कार्य में तेजी लाकर जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पूर्व पराला पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, जुब्बल कोटखाई के ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा के अलावा स्थानीय पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





