
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023

हरोली क्षेत्र के अंतर्गत कॉमन फैसिलिटी सैंटर बाथू के पास वीरवार रात्रि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चूरा-पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत कॉमन फैसिलिटी सैंटर बाथू के पास वीरवार रात्रि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चूरा-पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी। पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली के अंतर्गत पुलिस ने देर रात नाकाबंदी के दौरान भंगला जिला रोपड़ पंजाब से टाहलीवाल की तरफ आ रहे एक टैम्पो काे राजीव गांधी सामुदायिक भवन बाथू के पास चैकिंग के लिए रोका तो टैम्पो की
पुलिस ने टैम्पो को कब्जे में लेकर चालक सूरज प्रकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी सिंगा को हिरासत में लेते हुए नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। टैम्पो चालक चूरा-पोस्त की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया और किसे सौंपनी थी, पुलिस इसकी जांच की जा रही है।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि एसपी अर्जित सेन ठाकुर के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है। बाथू में चूरा-पोस्त की बड़ी खेप पकड़ी गई है। नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





