

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
31 अगस्त 2023
भयंकर तबाही का सामना कर रहे हिमाचल प्रदेश की मदद को देशभर के लोग आगे आ रहे हैं, सभी अपनी क्षमता के हिसाब से हिमाचल प्रदेश की आर्थिक मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्यमन्त्री राहत कोष में 56,670 रुपये दिये। विश्वविद्यालय के छात्रों से व अध्यापकों से इकठा करके मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान दिया। लाॅ विभाग के छात्र पारस और आयुष के नेतृत्व में एक छात्रों की टीम ने पूरे कैम्पस में बचों व अध्यापकों से पेसे इकठे किए सभी बचों व अध्यापकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना-अपना योगदान किया।
यह अभियान पूरे कैम्पस में सात दिनों तक चलाया गया हिमाचल प्रदेश मे आई आपदा किसी से छुपी नहीं है पूरे हिमाचल में कितना नुकसान हुआ है कितने लोगों के घर उजड़ गए और बहुत से लोगों को तो अपनी जान से हाथ धोना पड़ा । इसमें ला विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर मंदीप वर्मा व डाक्टर अदिति डीडवाल ने इस पुनीत में योगदान के लिए छत्रों को प्रेरित किया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यावाद किया व छात्रों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


