बाहरा विश्वविद्यालय में सात दिवसीय फ़ैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

बाहरा विश्वविद्यालय में चल रहे फ़ैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आज समाप्त हुआ। एफडीपी कार्यक्रम के अंतिम दिन में दो  सैशन हुए । पहले  सैशन के मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर कुलविन्द्र सिंह रिटायर प्रोफ़ेसर पंजाबी युनिवर्सिटी पटयाला रहे । उन्होंने लर्निंग लॉस, लर्निंग क्राइसिस, लर्निंग आउटकम्स, ऐम्फ़ेसिंग लर्निंग आउटकम्स पर अपना विषय। सैशन के पेनलिस्ट डाक्टर मंदीप वर्मा ने प्रोफ़ेसर कुलविन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ व हिमाचली शाल देकर उनका स्वागत किया। वहीं दूसरे सैशन में प्रोफ़ेसर शिवनाथ घोष हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय साइकोलजी विभाग के प्रोफेसर मोजूद रहे उन्होंने मैकेनिक्स ऑफ़ स्टूडेंट साइकोलॉजी पर अपना विषय रखा व विस्तारपूर्वक समझाया।

सैशन के पेनलिस्ट डाक्टर बी के शर्मा ने प्रोफ़ेसर शिवनाथ घोष को पुष्पगुच्छ व हिमाचली शाल देकर सम्मानित किया। सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के समापन अवसर पर कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा , रजिस्ट्रार विनीत कुमार, डीन अकेडमिक्स प्रोफ़ेसर श्रीपद मार्कण्डे मौजूद रहे। कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा ने फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी।

फ़ैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के चीफ़ कार्डिनेटर डाक्टर सुशील चौधरी ने समापन अवसर पर सात दिन की विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष रखी की सात दिनों तक चले इस प्रोग्राम मे दिन के दो सत्र होते थे और यह कार्यक्रम दो सत्रों में चलता था इस कार्यक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय वक्ता युनीवर्सिटी आफ वेस्ट इंडीज से डाक्टर दिनेश पाठक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय इत्यादि वक्ता हम सभी के बीच रहे।

अंत में वैलिडिक्टरी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी फैकल्टी को कुलपति बाहरा विश्वविद्यालय डाक्टर किरण अरोड़ा व रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने सभी को सर्टिफिकेट दिया गया और सभी को शुभकामनाएं दी गई। एफडीपी कार्यक्रम में सभी फैकल्टी ने भाग लिया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news