# बाहरी राज्यों के वाहनों का हिमाचल आना हुआ महंगा |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 अप्रैल 2023

Himachal HC puts interim stay on collection of toll at Sanwara toll plaza,  ET Auto

बाहरी राज्यों के वाहनों का हिमाचल प्रदेश में टोल बैरियरों पर 24 घंटे का प्रवेश शुल्क 10 से 50 रुपये तक बढ़ गया।

बढ़ी हुईं दरें शनिवार से लागू हो जाएंगी। बाहरी राज्यों के नंबर वाले भारी मालवाहक वाहनों को अब 450 रुपये की जगह 500 रुपये, 6 से 12 सीट यात्री वाहनों को 80 और 12 सीट से अधिक को 140 रुपये देने होंगे।

निजी वाहन चालकों को 40 के बजाय 50 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।

प्रदेश के तहत आने वाले 55 टोल बैरियरों के लिए कर एवं आबकारी विभाग ने प्रवेश शुल्क की दरें तय की हैं।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news