बिक्रम ठाकुर बोले- कांग्रेस राज में उद्योग तबाह, रोजगार गायब और आस्था पर हमला

HP Politics: Bikram Thakur said- Industry destroyed, employment vanished and faith attacked during Congress ru

पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज कांग्रेस की कुनीतियों का सबसे बड़ा शिकार बन चुका है। कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भाजपा सरकार के समय प्रदेश औद्योगिक निवेश का केंद्र बन रहा था, वहीं अब उद्योगपति पलायन कर रहे हैं, रोजगार के अवसर समाप्त हो रहे हैं और सरकार मंदिरों पर टैक्स थोपकर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर जजिया कर जैसा प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में न उद्योगों के लिए माहौल बचा है, न रोजगार देने की इच्छाशक्ति, और न ही सरकार में नीयत साफ है। प्रदेश का आर्थिक भविष्य कांग्रेस के हाथों बर्बादी की ओर बढ़ रहा है। बिक्रम ठाकुर ने अमर उजाला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हिमाचल में आज हालात इतने खराब हो चुके हैं कि बाहरी राज्यों से आए प्रतिष्ठित उद्योगपति उत्पादन बंद कर रहे हैं।

60 फीसदी तक उत्पादन घट चुका है और सैकड़ों छोटे-बड़े उद्योगों पर ताले लगने की नौबत आ गई है। यह स्थिति प्रदेश के हज़ारों परिवारों की आजीविका और युवाओं के भविष्य पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय प्रदेश में औद्योगिक विकास की एक स्पष्ट दिशा थी। केंद्र सरकार की आईडीआईपी योजना के तहत 1,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ था। लेकिन कांग्रेस की अक्षमता और उपेक्षा के कारण आज हिमाचल से उद्योग पलायन कर रहे हैं। बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार धारा 118 का दुरुपयोग करके निवेशकों को हतोत्साहित कर रही है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश के उद्योग मंत्री से सीधे सवाल पूछा कि अब तक उनके विभाग ने कितने रोजगार दिए ह

चूड़धार  पर टैक्स, हिंदू आस्था पर कांग्रेस का वार 

उन्होंने सरकार पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार मंदिरों पर टैक्स थोप रही है। पहले चिंतपूर्णी, नैना देवी जैसे शक्तिपीठों पर टैक्स लगाया गया और अब चूड़धार मंदिर मार्ग पर टैक्स वसूला जा रहा है। यह हिंदुओं की आस्था पर जजिया कर जैसा हमला है। 97 फीसदी हिंदू आबादी वाले प्रदेश में कांग्रेस सरकार खुलेआम आस्था का अपमान कर रही है। जिस जनता ने इन्हें सत्ता सौंपी, आज उसी पर यह सरकार बोझ बन चुकी है।
Share the news