# बिजली विभाग में टी मेट ड्यूटी करते हुए शहीद|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

4 जुलाई 2023

आनी विद्युत मंडल के तहत जगातखाना उपमंडल में बिजली बोर्ड के टी-मेट भूपेश कुमार ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना का शिकार होकर शहीद हो गए। उनकी शहादत पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण कपटा एवं महामंत्री नेक राम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि तकनीकी कर्मचारी संघ बार-बार बोर्ड प्रबंधन व सरकार से मांग कर चुका है कि किसी भी कर्मचारी को कार्य करने के लिए अकेले न भेजा जाए, लेकिन इस पर कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यदि किसी कारणवश कोई कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो भी जाता है तो उसकी निष्पक्ष जांच के लिए एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ कमेटी गठित की जाए और इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएं।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार हो रही इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बिजली बोर्ड के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। हाल ही के कुछ वर्षों में दुर्घटनाओं का यह सिलसिला बहुत बढ़ गया है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके पीछे समय पर भर्ती न होना, सही गुणवता के सुरक्षा उपकरण की अनिवार्यता सुनिश्चित न करना व अन्य कारण शामिल हैं।

तकनीकी कर्मचारी संघ बार-बार सरकार व बोर्ड प्रबंधन ये मांग कर रहा है कि तकनीकी कर्मचारियों पर काम का बहुत अधिक बोझ है और इसके लिए समय पर भर्ती की जाए। सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसे माना भी है और सर्विस कमेटी में भर्ती को अप्रूवल भी मिल गई है, बावजूद इसके प्रबंधन के ढुलमुल रवेये के कारण 2 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन का रास्ता ही चुना जाएगा और आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए मजबूर होना पड़ेगा। संघ ने बोर्ड प्रबंधन से यह भी मांग की है कि जितने भी लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं, उन सब की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करें और भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं। उधर, संघ के उप महासचिव पवन परमार ने कहा कि संघ की राज्य कार्यकारिणी दुर्घटना का शिकार हुए टी-मेट भूपेश कुमार के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news