# बिना जनसहयोग के नहीं किया जा सकता नशे का खात्मा |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

11 अप्रैल 2023

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि बिना जनसहयोग के नशे का खात्मा संभव नहीं है। यह बात उन्होंने आज जोनल हास्पिटल मंडी और नशा निवारण केंद्र मंडी का दौरा करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही। राज्यपाल शुक्ला ने कहा जोनल हास्पिटल मंडी में मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा रही हैं।

आने वाले समय में इनमें और ज्यादा ईजाफा करने की जरूरत है। नशा निवारण केंद्र का भी सही ढंग से संचालन हो रहा है। 20 बिस्तरों की क्षमता वाले इस केंद्र में आज सिर्फ 4 लोग उपचाराधीन हैं। लोगों को चाहिए कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की गिरफ्त में जा चुका है तो उसे इन केंद्रों तक पहुंचाएं और उसका उपचार करवाकर उसे बेहतर जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए शासन और प्रशासन अपनी तरफ से बेहरीन प्रयास कर रहे हैं लेकिन यह तब तक संभव नहीं जब तक जनसहयोग नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आज टीबी जैसी बीमारी भी नशे के प्रचलन के कारण ही बढ़ रही है।

ऐसे में लोगों को चाहिए कि ऐसे बीमारियों के खात्मे के लिए भी मिलकर प्रयास करें ताकि शासन और प्रशासन की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को बल मिल सके। इस मौके पर उनके साथ सदर के विधायक अनिल शर्मा और जिला के सभी उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news