
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
जिला कुल्लू में जुलाई माह में हुई भारी बाढ़ में बारिश के चलते जहां सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गए हैं। तो वहीं ग्रामीण इलाकों में अभी तक बस सेवा भी शुरू नहीं हो पाई है, जिसके चलते लोगों को टैक्सी में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में बसे न चलने के कारण निजी बस ऑपरेटर भी परेशान है तो वहीं उन्होंने अब एचआरटीसी प्रबंधन पर बिना परमिट के मुद्रिका बस चलाने का भी आरोप लगाया है।
इस बारे कुल्लू निजी बस ऑपरेटर संघ के द्वारा आरटीओ और एसपी कुल्लू को भी एक शिकायत सौंपी गई है और मांग रखी गई है कि जल्द से जल्द बिना परमिट के चल रही इन मुद्रिका बस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। कुल्लू निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान रजत जंबाल ने बताया कि पहले बंदरोल से लेकर मोहल तक एक मुद्रिका बस चलाई जाती थी।
लेकिन अब 4 मुद्रिका बस इस रूट पर चल रही है, जिससे निजी बस ऑपरेटर को खास नुकसान उठाना पड़ रहा है। जब मुद्रिका बस के चालक से परमिट के बारे में बात की जाती है, तो वह परमिट दिखाने से मना कर देते हैं और यह कहते हैं कि उन्हें ऊपर से आर्डर है कि इस रूट पर मुद्रिका बसें चलाई जाए। जबकि इस बात की जानकारी सभी को है कि मुद्रिका बस चलाने के लिए किसी भी परमिट की व्यवस्था नहीं की गई है।
रजत जंबाल का कहना है कि सड़क मार्ग ठीक ना होने के चलते पहले ही यहां पर निजी बसे खड़ी हो गई है। ऐसे में एचआरटीसी के द्वारा बिना परमिट से बस से चलाई जाने के चलते उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। रजत जंबाल ने कहा कि अगर जल्द ही इस बारे एचआरटीसी व आरटीओ कार्यालय ने कोई संज्ञान नहीं लिया। तो मजबूरन उन्हें इन मुद्रिका बस को रोकने के लिए अपनी ओर से कार्रवाई करनी होगी।





