बिलासपुर के झंडूता थाना पुलिस ने व्यक्ति से बरामद की सात बोतल देसी शराब

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

बिलासपुर के झंडूता थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा है। व्यक्ति से सात बोतल देसी शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल धराड़सानी क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इसी बची कोहिला मोड़ के पास एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा।

उसे कुछ दूरी पर पकड़ा गया। हाथ में पकड़े कैरी बैग की तलाशी ली गई तो सात बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान लालमन, निवासी गांव धराड़सानी, डाकघर ऋषिकेश, तहसील झंडूता के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news