बिलासपुर के सलासी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

11 जुलाई 2024

बिलासपुर जिला के अंतर्गत आने वाले थाना झंडूता क्षेत्र के गांव सलासी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रजत सिंह (35) पुत्र हुकम सिंह गांव सलासी डाकघर गेहड़वीं के रूप में हुई है जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां में क्लर्क के पद पर तैनात था। जानकारी के अनुसार रजत सिंह ने ये खौफनाक कदम उस समय उठाया जब घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे।

जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रजत का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही झंडूता थाना से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया। व्यक्ति ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

Share the news