बिलासपुर जिले में कोरोना से ठीक हुए 20 मरीज, 13 नए मामले

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

16 अप्रैल 2023

बिलासपुर जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को कोरोना को मात देकर 20 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 13 नए मामले पॉजिटिव आए हैं।शनिवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 139 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें से 13 पॉजिटिव पाए गए। अभी सक्रिय मामलों की संख्या 181 है।

कोरोना मरीजों में 179 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है जबकि दो को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंदर सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गंभीर स्थिति के मरीजों को डेडिकेट कोविड अस्पताल नेरचौक रेफर किया जा रहा है।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news