

By.Khabar Abhi Abhi ,BD Sharma
बिलासपुर पुलिस ने चरस का एक मामला पकड़ने में की कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार मु0 आ0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी SIU बिलासपुर अपनी टीम के साथ बामटा चौक से आगे NH 205 पर SAGAR VIEW HOTEL के पास नाका पर मौजूद था, तो उसी समय मनाली की तरफ से आ रही एक ROYAL ENFIELD HIMALYAN मोटरसाईकिल न0 DL 8SCY 0233 को चैकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया, तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे शक के आधार पर काबू किया गया, उसी दौरान उसने अपनी पीठ पर लगाया पिट्ठू बैग सड़क के किनारे फेंक दिया। उक्त व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम वैभव मखीजा पुत्र स्व0 श्री अशोक कुमार मखीजा निवासी B 303, PRINTERS GROUP, HOUSING SOCIETY, PLOT NO. 18, SECTOR 13, ROHINI, NEW DELHI व उम्र 32 साल बताया।
इसके द्वारा फेंके गए बैग को चैक किया गया, तो उसमें से 238 ग्राम चरस ब्रामद हुई। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना सदर में मुकदमा र्ज करके आगामी तफ्तीश अम्ल में लाई जा रही है।


