बिलासपुर पुलिस ने 1 किलो 46 ग्राम अफीम और 131.04 ग्राम चरस की बरामद

ख़बर अभी अभी ब्यूरो ( मनीष कुमार)
बिलासपुर 25 दिसंबर,24 समय 2:14







 

 

“बिलासपुर पुलिस (SIU) टीम गिरफ्तार आरोपी के साथ”

क्रिसमस दिवस के दिन आज बिलासपुर पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम (SIU)ने फोरलेन रोड बलोह के पास नाके दौरान 1 किलो 46 ग्राम अफीम और 131.03 ग्राम चरस/भांग बरामद की। नाका पर एक कार नंबर एचपी 49 -3431 आई। चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्ति पुलिस से भागने की कोशिश कर रहे थे। गमीर सिंह नाम का एक व्यक्ति भाग गया और दूसरे व्यक्ति का नाम मेघ सिंह पुत्र राम सिंह गांव धारा डाकघर ब्रिहिन तहसील सैंज जिला कुल्लू उम्र 39 वर्ष है जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया है।
मेघ सिंह और घमीर सिंह दोनों व्यक्तियों के खिलाफ थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है।और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है

Share the news