
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
बिलासपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर हादसों पर हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है । राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर बिलासपुर जिला के कुनाला में हरियाणा नंबर की एक पर्यटक वोल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि इस बस में 41 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया घटना सुबह करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं लग पाया है। मिली सूचना के अनुसार सभी लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह लोग दिल्ली से मनाली जा रहे थे अचानक कुणाला के पास बस पलट गई। घायल लोगों को तत्काल उपचार के लिए क्षेत्र अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





