
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
13 मई 2024
हाल ही में 10 वी और 12 वी का रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमे बच्चो ने अपने साथ साथ अपने माता पिता और स्कूल का नाम रौशन किया है। वही बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती में भी बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शामती में 10वी मे 46 बच्चो ने भाग लिया। जबकि 12 वी मे 37 बच्चो ने परीक्षा दी। जिसमें से सत्यम अग्रवाल ने साइंस में 97.4% हासिल किए है जबकि अनमोल जैन ने कॉमर्स में 96% हासिल किए है वही पावनी अग्रवाल ने साइंस में 95% हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है।





