
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 सितंबर 2024
बीएसएनएल सोलन व्यवसायिक क्षेत्र (बीए ) द्वारा जीनियस ग्लोबल स्कूल सोलन और सरकारी प्राथमिक विद्यालय कथेड सोलन में स्केच/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “बीएसएनएल भारत फाइबर के उपयोग से स्मार्ट लर्निंग” था। बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
जीनियस ग्लोबल स्कूल सोलन में इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीति शर्मा, अध्यापिका वंदना ठाकुर, नीलम वर्मा, और शीतल उपस्थित रहीं। वहीं, सरकारी प्राथमिक विद्यालय कथेड सोलन में इंचार्ज आशा शर्मा, निधि तोमर, और नगीना मैडम सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। एमडी नीति शर्मा और कथेड स्कूल इंचार्ज आशा शर्मा ने बीएसएनएल का धन्यवाद किया! उन्होंने उनके स्कूल में इतनी सुंदर, प्रेरणादायक और तकनीकी स्केच और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
बीएसएनएल की ओर से प्रबंधक विजयदीप, जेटीओ मदन लाल, और अन्य स्टाफ सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रबंधक विजयदीप और जेटीओ मदन लाल ने विद्यार्थियों और स्टाफ को बीएसएनएल की नवीनतम तकनीक और बीएसएनएल भारत फाइबर के साथ स्मार्ट लर्निंग के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में बीएसएनएल सोलन के वरिष्ठ महाप्रबंधक जसपाल सिंह जी का विशेष मार्गदर्शन रहा। प्रतियोगिता के विजेताओं को अक्टूबर 2024 को बीएसएनएल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। बीएसएनएल के अधिकारियों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी कला और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं।





