बीएससी नर्सिंग प्रथमवर्ष परीक्षा परिणाम में माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज, नाहन की छात्राओं ने मारी बाजी

खबर अभी अभी ब्यूरो
नाहन दिनांक: 31 मई, 2025

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, मंडी द्वारा बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है। इस परीक्षा में माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज, नाहन की छात्राओं ने विशेष सफलता अर्जित की है।

कॉलेज की मेधावी छात्रा आदिति पुत्री अरुण सिंह ने SGPA 8.5 प्राप्त कर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान तथा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो कि पूरे संस्थान के लिए अत्यंत गौरव की बात है।

इसी प्रकार, आस्था पुत्री बिमलेश चंद, श्रृष्टि पुत्री अजय सैनी तथा सुनिधि पुत्री बस्ती राम ने SGPA 8.0 अर्जित कर अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान एवं कॉलेज में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं में सोनाक्षी, जिया, कनिका, अंकिता, नैंसी, रेनुका एवं रेशमा शामिल हैं, जिन्होंने SGPA 7.5 के साथ उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

इस शानदार सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन एवं प्राचार्या रिजी गीवरगीज़ ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्राओं की कठोर मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के समर्पण एवं कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था का परिणाम है।

माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज, नाहन उच्चस्तरीय नर्सिंग शिक्षा, नैतिक मूल्यों तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए जाना जाता है। यहाँ का शिक्षण वातावरण विद्यार्थियों में सेवा, करुणा एवं व्यावसायिक दक्षता का समुचित विकास करता है।

कॉलेज प्रबंधन को पूर्ण विश्वास है कि छात्राएँ भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार, संस्थान तथा समाज का नाम रोशन करती रहेंगी।

Share the news