बीए प्रथम वर्ष का 70.52 फीसदी रहा, अलग-अलग श्रेणियों का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अप्रैल में ली बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है। घोषित नतीजों में बीए प्रथम वर्ष की रेगुलर परीक्षा का परिणाम 70.52 फीसदी रहा है। विवि ने तीन माह में स्नातक डिग्री कोर्स बीए, एबीएससी और बीकॉम के तीनों वर्षों के वार्षिक परीक्षा परिणाम को घोषित कर कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों को राहत दी है।

समय से घोषित हुए नतीजों के बाद अब यूजी डिग्री कर रहे विद्यार्थी अगले वर्ष की कक्षाओं में निश्चिंत होकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बीए प्रथम वर्ष के नतीजों को घोषित करने की सूचना जारी कर दी है। परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, इसे छात्र अपना लॉग इन आईडी उपयोग कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Share the news