बीडीटीएस द्वारा संचालित कल्याण गो सदन पर भी आ सकता है संकट

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरोे*

16 जनवरी 2023

 

सीमेंट ढुलाई किराए को लेकर विवाद के चलते अदाणी ग्रुप द्वारा फैक्ट्रियों को बंद हुए 31 दिन बीत गए हैं। इसकी वजह से ट्रक चालक, मैकेनिक, टायर पंचर स्पेयर पार्ट्स तथा इस कारोबार से जुड़े हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। धार टटोह में बीडीटीएस द्वारा संचालित कल्याण गो सदन पर भी संकट आ सकता है।  बीडीटीएस सभा के सदस्यों ने कल्याण गो सदन जिसमें 250 बेसहारा गोवंश हैं, का निरीक्षण किया।

चीफ कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर ने बताया कि समय-समय पर देखभाल में पशुओं की समुचित व्यवस्था, सुविधाओं तथा आने वाली समस्याओं और उनका निदान करने व अधिक से अधिक बेसहारा पशुओं को गो सदन में आश्रय देना ही निरीक्षण करने का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि बीते एक महीने से फैक्ट्री की वजह से चल रहे धरने प्रदर्शन से गोसदनों की देखरेख के साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य, चारे आदि की व्यवस्था को जांचते हुए उनका निराकरण करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा था। इन प्लांटों पर आश्रित हजारों अन्य लोगों के सामने जहां रोजी रोटी के गंभीर संकट पैदा हो रहा है। वही यहां बेसहारा पशु भी सड़क पर आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि सीमेंट कारखाना शीघ्र शुरू हो और सीमेंट ढुलाई कार्य फिर से शुरू हो सके। फैक्ट्रियां दोबारा खोलने की मांग को लेकर ट्रक ऑपरेटर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरोे*

Share the news