
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 सितंबर 2022
#बीबीएन में डेंगू के 24 और कुनिहार में डेंगू के सात नए मरीज आए हैं*
बद्दी/परवाणू/कुनिहार। जिले में परवाणू के बाद बीबीएन और कुनिहार में डेंगू मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को बीबीएन में डेंगू के 24 नए मामले आए हैं। यहां पर डेंगू के रोगियों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है।
नालागढ़ अस्पताल में 38 रोगियों के सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें 15 रोगियों की डेंगू पाया गया। बद्दी में 46 सैंपल जांचे गए। इसमें नौ रोगियों में डेंगू के लक्षण पाए गया। परवाणू में आठ लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।
नालागढ़ अस्पताल में 38 रोगियों के सैंपलों की जांच की गई थी। इसमें 15 रोगियों की डेंगू पाया गया। बद्दी में 46 सैंपल जांचे गए। इसमें नौ रोगियों में डेंगू के लक्षण पाए गया। परवाणू में आठ लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है।
इसमें एक मामला कालका का है जबकि अन्य मामले परवाणू और आसपास के हैं। परवाणू में डेंगू के कुल मामले 1,370 हो गए हैं। कुनिहार में मंगलवार को सात लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं। जिले में अब तक 1,690 मरीज डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं।
उधर, बीएमओ नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि रोगी उपचार के बाद ठीक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से घर के आसपास जमा पानी को हटाने और सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।





