
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
05 जनवरी 2023
बीबीएन में धुंध का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। धुंध से अब 10 फीट भी नहीं दिख रहा है। दोपहर 12 बजे तक धुंध नहीं छंट रही है। इससे देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन भी प्रभावित हो रही है।
बीबीएन की ट्रक यूनियन में दस हजार से अधिक ट्रक संचालित है। यहां के औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाला सामान देश के विभिन्न हिस्सों में जाता है। लेकिन पिछले 15 दिनों से मैदानी क्षेत्र धुंध की आगोश में है। इससे प्रदेश का बीबीएन भी अछूता नहीं है। यहां से रोजाना पांच हजार से ज्यादा ट्रक सामान लेकर बाहरी राज्यों को रवाना होते हैं, लेकिन धुंध के चलते ट्रक संचालकों को माल पहुंचाना पहले से मंहगा पड़ रहा है।
चालक ट्रक कम स्पीड में चलता है। इसकी मार ट्रक संचालकों की जेब पर पड़ रही है। ट्रक संचालकों को भाड़ा तो उतना ही मिल रहा है। लेकिन खर्चा अधिक बढ़ गया है। बीबीएनआईए के पूर्व अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने बताया कि अभी तक औद्योगिक क्षेत्र में इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कच्चा माल देरी से आ रहा है लेकिन किसी तरह उद्योग के लिए अभी पर्याप्त मिल रहा है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





