बी एल पाठशाला कुनिहार के बच्चों ने 4th इन्टर स्कूल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में झटके गोल्ड मेडल

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

13 अगस्त 2024

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के छात्र –छात्राओं ने 4th इन्टर स्कूल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किये हैं जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि 4th इन्टर स्कूल मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन लीजेंड्स मार्शल एकेडमी बद्दी द्वारा 11 अगस्त को इंडोर स्टेडियम बी बी एन बद्दी में किया गया था जिसमे लगभग 8 स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था।

उन्होंने बताया की विद्यालय से 37 छात्र – छात्रा प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट्स कोच समुअल संगमा की देख रेख में प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 15 बच्चों ने गोल्ड मैडल , 8 बच्चों ने सिल्वर मैडल और 14 बच्चों ने ब्रोंज मैडल हासिल किये।  विद्यालय अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चों और मार्शल आर्ट्स कोच समुअल संगमा को बधाई दी। विद्यालय प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापिका ने भी सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनौत्साह बढता हैं और उनका सर्वंगीण विकास होता है।

Share the news