बी एल पाठशाला कुनिहार में अध्यापक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

5 सितंबर 2024

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 5 सितम्बर 2024 को अध्यापक दिवस मनाया गया जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की विद्यालय में अध्यापक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे विद्यालय अध्यक्ष ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और उनके साथ सह सचिव विद्यालय प्रबंधन समिति किरण लेखा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मोजूद रहीमंच का सञ्चालन करते हुए मीरा कौशल ने मुख्यातिथि का इस समारोह में आने पर स्वागत किया।  विद्यालय अध्यक्ष ने माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वल्लित कर व् डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन को फ्हूल भेंट कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

इसमें सबसे पहले छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया नन्हे मुन्हे नेनिहलों ने भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुतियां पेश की, विद्यालय के सभी स्टाफ ने भी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुख्याध्यापिका सुषमा को भेंट देकर सम्मानित किया इस समारोह पर मुख्यातिथि विद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याद्यापिका सुषमा शर्मा , किरण लेखा व् सभी अध्यापको व गैर अध्यापक वर्ग को भेंट देकर सम्मानित किया विद्यालय अध्यक्ष ने सभी अध्यापकों और बच्चों को अध्यापक दिवस की बधाई दी और मुख्यातिथि ने 29 वर्ष से विद्यालय में दिए गए योगदान , कार्य , कुशलता आदि की प्रसंशा की विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया ने भी सभी बच्चों और अद्यापकों को अध्यापक दिवस की बधाई दी इस समरोह के अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की I कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों और स्टाफ को फल बांटे गये।

Share the news