बी एल पाठशाला कुनिहार U-14 खंड स्तरीय खेल कूद सपर्धा में लगातार छटी बार बना बैडमिंटन चैम्पियन

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

15 अगस्त 2024

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने खंड स्तरीय अंडर-14 अप्पर जोन छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन में विजेता ट्राफी का ख़िताब जीता। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस खंड सतरीय छात्र खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन इश्वार्मा पब्लिक स्कूल दाडलाघाट में में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक किया गया था लगभग 305 छात्रों ने इस खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से 5 बच्चों ईशान ठाकुर , आयुष , कुशल , नैतिक और कार्तिक ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस खेल कूद प्रतियोगिता में लगभग 18 स्कूलों ने बैडमिंटन में भाग लिया जिसमे उन्होंने अंतिम मुकाबले में सुल्तानपुर स्कूल को परास्त कर विजेता ट्राफी अपने नाम की।

शारीरिक शिक्षक अमर देव ने बताया की इन बच्चो का चयन जिला सतरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बी एल स्कूल लगातार कई सालों से बैडमिंटन ट्राफी का वर्चस्व कायम रखे हुए है। खेल कूद सपर्धा के समापन समारोह के उपरान्त सभी विजेताओं और उप-विजेताओं को अर्की विधानसभा एम्एलए व् CPS संजय अवस्थी द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तथा अध्यापक अभिभावक संघ के सभी सदस्यों ने भी बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ साथ शारीरिक शिक्षक अमर देव को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस खेल कूद स्पर्धा के दौरान प्रारम्भिक खेल अधिकारी जिला सोलन महेंदर सिंह ठाकुर , खेल प्रभारी सीस राम और अन्य कोच आदि भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा और समस्त अध्यापक वर्ग ने उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में हि नहीं बल्कि खेल कूद के क्षेत्र में भी विद्यालय और कुनिहार का नाम रौशन करते हैं।

Share the news