
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
21 अक्तूबर 2023
बी एल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 28वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की इस वार्षिक खेल कूद स्पर्धा में मुख्यतिथि के रूप में उपासना सूद प्रधानाचार्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी ने शिरकत की। इस अवसर पर अध्यापक विक्रांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने मुख्याअतिथि का विद्यालय में पधारने पर भव्य स्वागत किया गया , बच्चों ने स्वागत गीत से मुख्यातिथि का स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण करके वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
सबसे प्रथम विद्यालय के सभी सदनों की विभिन्न टुकडियों ने मार्च पास्ट किया और बच्चो ने मास पीटी, लैजियम पीटी ,रिंग पीटी ,डम्बल पीटी, एरोबिक पीटी भी की। शरिक्षिक शिक्षक अमर देव और शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा ने बताया की इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें 100, 200 मीटर दौड़, रीले रेस , बैडमिनटन , चेस , लूडो आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी जिसका समापन 21 अक्टूबर को होगा। मुख्यातिथि ने खंड स्तर पर विजेता खिलाडियों को मैडल देकर कर समानित किया तथा संबोधित करते हुए सभी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं को स्कूल में आयोजित करवाने तथा उनके महत्व के बारे में अवगत करवाया और बताया कि इस प्रकार कि खेलकूद प्रतियोगिता करवाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों को अपना दृढ़ संकल्प मजबूत रखना चाहिए।
मुख्यातिथि ने विद्यालय में मिल रही सुविधाओं, उपलब्धियों , विद्यालय अनुशासन , सभी सदनों के प्रभारियों के लिए विद्यालय प्रबंधन के कार्य की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा व मुख्याध्यापिका सुषमा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख्या अतिथि का 28वीं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में पधारने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पी० एल० गुलेरिया, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, समस्त अध्यापक वर्ग और विद्यालय के सभी छात्र मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





