बी एल स्कूल कुनिहार के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

23 अगस्त 2024

आज बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के विद्यार्थियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लिया पौधा रोपण। जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की वन विभाग कुनिहार के उचित मार्गदर्शन कुनिहार की पास स्थित गांव नगर सेहाँवा के वन क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उपयोगी एवं औषधिय पौधों का रोपण किया। उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण के पुनीत कार्य में स्कूल के चारों इकाइया,इको क्लब, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड एवं एनएसएस के 30 के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के 100 पौधों का रोपण किया।

जिनमें वीभिन्न प्रजातियों के औषधियां पौधे आमला, बेड़ा,जमुन, बांस अनार, दाडु , पाजा के पौधों को रोपित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न इकाइयों के प्रभारी जिसमे इको क्लब की दीनाक्षी ठाकुर, एनएसएस की प्रभारी पूनम शर्मा, एन सी सी के प्रभारी अमरदेव एवं स्काउट एन्ड गाइड के प्रभारी पिंकी ठाकुर ने भी विद्यार्थीयों के साथ इस पौधारोपण कार्य में अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान कि कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। विद्यालय अध्यक्ष ने सभी इकाइयों के विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण करने पर सभी बच्चों को और अध्यापकों की प्रशंसा की है।  इस अवसर पर वन विभाग कुनिहार रेंज के अधिकारी साहिल चंदेल ,वरिष्ठ फॉरेस्ट गार्ड संजीव कुमार , बीट गार्ड रीता दास भी अवसर पर उपस्थित रहे।

Share the news