बी एल स्कूल कुनिहार में मौक ड्रिल का हुआ आयोजन, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के सिखाए गुर

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

14 जून 2024

बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में अध्यापकों द्वारा विद्यालय के बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गये। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया की हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के मार्ग दर्शन से विद्यालय में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं आने पर विद्यालय भवन से किस तरह से बचाव कार्य किया जाये और कौन –कौन सी सावधानिया बरती जाये आदि के बारे विस्तार से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सभी एन एस एस , एन सी सी , स्काउट्स & गाइड्स और अन्य बच्चों और अध्यापकों ने व्यवहारिक मौक ड्रिल किया।

 

 

 

 

 

जिसमे कोई भी प्राकृतिक आपदाओं आने पर एक सायरन बजाकर संकेत दिया गया और सभी बच्चों ने विद्यालय भवन से बाहर निकला और एक खुले मैदान में एकत्रित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस मौक ड्रिल की जानकारी को जीवन उपयोगी बताया और कहा की इस तरह के उपायों से किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सकता है। इससे बच्चों में आत्म विश्वास पैदा होता है और वे हर तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तत्पर रहते हैं।  उन्होंने यह भी बताया की भूकम्प बहुत हिंसात्मक हो सकते हैं और कुछ में लोगों को गिराकर चोट पहुँचाने से लेकर पूरे नगर ध्वस्त कर सकने की क्षमता होती है विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस मोक ड्रिल का आयोजन करने के लिए प्रधानाचार्य और सभी प्रभारियों की सराहना की।

Share the news