बी.एस.एन.एल हिमाचल प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक जसविंदर सिंह सहोता ने बददी में दिया स्वच्छता का संदेश।

#खबर अभी अभी बददी ब्यूरो*

2 अक्तूबर 2023

बददी में स्वच्छता ही सेवा दिवस पर बीएसएनएल ने अपने परिसर व आसपास में सफाई अभियान का आगाज किया। बीएसएनएल के सीजीएम जे एस सहोता ने शिमला से आकर बददी टैलीफोन एक्सचेंज में सफाई कार्य को अंजाम दिया। इस अवसर पर उनके साथ जीएम सोलन जसपाल सिंह व डीजीएम संजीव तोमर ,मंडल अभियंता बद्दी दिनेश कुमार ,एसडीओ बददी बीएसएनएल कृष्ण कुमार भी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम बीएसएनएल बददी के समस्त अधिकारियों ने टैलीफोन एक्सचेंज के अंदर व बाहर कूडा कचरा उठाया और बाद में स्टाफ कालोनी को भी साफ किया। सीजीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज बीएसएनएल का स्थापना दिवस भी है और इसको बने 23 साल पूरे हो गए हैं और हम अपनी मेहनत से शीघ्र ही शीर्ष व शिखर पर होंगे। मंडल अभियंता बददी  दिनेश कुमार ,एसडीओ नालागढ़ रणजीत सिंह ,एसडीओ बद्दी कृष्ण कुमार बददी पहुंचने पर सीजीएम व जीएम का स्वागत किया और यहां चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि हम उपभोगताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

भारत संचार निगम लिमिटेड के सीजीएम ने बताया की निगम 625नंबर 4G के नए टावर उन स्थानों पर लगा रहा है जिन गांवों में किसी भी कंपनी का सिग्नल नही है।भारत सरकार द्वारा फंडेड यह योजना बीएसएनएल द्वारा लगभग दिसम्बर अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होने बताया की भारतनेट प्रोजेक्ट 3 के तहत हिमाचल में 30000 किलोमीटर से अधिक ओ एफ सी सभी गांवों और ब्लॉक्स को जोड़ने के लिए जल्द डाली जाएगी जिससे सभी गांव तीव्र इंटरनेट सुविधा से जुड़ जायेंगे।

#खबर अभी अभी बददी ब्यूरो*

Share the news