बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत दूसरे दिन मिला शव


पूर्व सैनिक का शव घर के समीप कुएं में तैरता मिला

रणजीत बर्धन भगेड़ 26 दिसंबर
घुमारवीं थाना के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत औहर के गांव दड़याणा के निवासी चौधरी राम 85 सुपुत्र लाभूराम का शव घर के समीप कुएं में तैरता हुआ मिला घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया
मृतक के पुत्र प्रेमलाल राव ने बताया कि वीरवार को नौकर व उनके पिता दोपहर का खाना खाने के बाद लेट गए तथा नौकर भी धूप में जाकर स्लैप पर सो गया लेकिन जब शाम के वक्त सो कर उठे तो उन्होंने बुजुर्ग को इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई सुराग न लगा नौकर ने इसकी सूचना उनके पुत्र प्रेमलाल राव को दी वह भी घर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग की तलाश इधर-उधर की लेकिन नहीं मिले शुक्रवार दोपहर को जब तालाश करते कुएं की तरफ गये तो वहां पर उनकी चप्पल मिली तथा उन्हें शक हुआ कि कहीं कुएं में नहीं गिर गए हो जैसे ही वह कुएं में झांके तो उन्होंने शव को तैरता हुआ पाया जिसकी सूचना घुमारवीं पुलिस को दी गई पुलिस तथा ग्राम पंचायत औहर की प्रधान प्रेमलता ठाकुर व उप प्रधान रणजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर परिजनों के बयान कलम बंद किये तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया मृतक आर्मी से रिटायर था
ChatGPT said:
यह खबर “खबर अभी अभी” के लिए इस तरह संपादित, सुव्यवस्थित और समाचार शैली में तैयार की जा सकती है:

बुजुर्ग की कुएं में डूबने से मौत, दूसरे दिन मिला शव
पूर्व सैनिक का शव घर के समीप कुएं में तैरता मिला

रणजीत बर्धन | भगेड़ | 26 दिसंबर

घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत औहर के गांव दड़याणा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव निवासी चौधरी राम (85) पुत्र लाभूराम, जो कि आर्मी से सेवानिवृत्त थे, की कुएं में डूबने से मौत हो गई। उनका शव घर के समीप स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के पुत्र प्रेमलाल राव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वीरवार दोपहर को उनके पिता और घर में काम करने वाला नौकर भोजन करने के बाद आराम करने के लिए लेट गए थे। नौकर धूप में स्लैब पर सो गया। शाम को जब वह उठा तो बुजुर्ग घर में नहीं मिले। काफी तलाश के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद नौकर ने इसकी सूचना प्रेमलाल राव को दी। वे घर पहुंचे और आसपास बुजुर्ग की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार दोपहर को खोजबीन के दौरान जब परिजन कुएं की ओर गए तो वहां बुजुर्ग की चप्पल पड़ी मिली, जिससे कुएं में गिरने की आशंका हुई। कुएं में झांकने पर शव तैरता हुआ दिखाई दिया।

घटना की सूचना तुरंत घुमारवीं पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस के साथ-साथ ग्राम पंचायत औहर की प्रधान प्रेमलता ठाकुर और उपप्रधान रणजीत सिंह भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर परिजनों के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
Share the news