बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर अक्तूबर में कराएगा इंटरनेशनल प्रो बाक्सिंग चैंपियनशिप

#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*

15 अप्रैल 2024

शिमला जिला के रामपुर बुशहर  में बुशहर बॉक्सिंग क्लब अक्टूबर  महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप रामपुर में आयोजित करने जा रहा है। जिसमें स्थानीय बाक्सरो के अलावा रूस अथवा फिलिपींस के बॉक्सर हिस्सा लेंगे। रविवार सायं बॉक्सिंग क्लब ने वार्षिक बैठक के दौरान अपना लोगों वाला टी-शर्ट भी लॉन्च किया । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बॉक्सिंग खेल रहे छात्रों एवं युवाओं को टी शर्ट भी वितरित किए। बुशहर बॉक्सिंग क्लब की ओर से बताया कि इस तरह के स्तर पर आयोजनों का मकसद युवाओं को नशे से दूर करते हुए खेलों के प्रति आकर्षित करना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को लाकर ताकि सीखने का भी मौका मिल सके।
बॉक्सिंग क्लब के प्रधान तिलक राज शर्मा ने बताया कि  आने वाले अक्टूबर महीने में बुशहर बॉक्सिंग क्लब एक इंटरनेशनल फाइट रामपुर बुशहर में आयोजित करेगा।  जिसमें एक स्थानीय फाइटर होगा दूसरा रसिया या फिलिपींस का होगा । ताकि यहां के लोगों को बहुत बड़े लेवल पर पलेयरो की फाइट देखने को मिलेगी। इस से क्षेत्र के युवाओं को  भी सीखने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया बॉक्सिंग क्लब ने अपना टी शर्ट भी लॉन्च किया है, इसमें सभी क्लब मेंबर्स अथवा जितने भी क्षेत्र से बॉक्सिंग प्लेयर्स है उनमें यह टीशर्ट बांटे जाएंगे।
Share the news