

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव भरे माहौल में हिमाचल के वीर सपूत भी सरहदों और अग्रणी मोर्चों पर डटे हैं। रविवार को मदर्स डे से पहले सीजफायर के एलान के बाद वीर सैनिकों की माताओं ने कहा कि हम सरकार के निर्णय के साथ हैंसुजानपुर के दाड़ला की रेखा देवी ने कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद 2:30 बजे बेटे संजीव से बात हुई। वह जम्मू में तैनात है। मात्र दो मिनट में उसने अपना हाल बताया। बेटे की फिक्र तो रहती है लेकिन बेटे पर गर्व है जो कि देश की सेवा कर रहा है। देशहित में जंग और सीज फायर दोनों कबूल हैं। शिमला के कनलोग वार्ड की रहने वाली बृज सूद का बेटा विंग कमांडर है। बेटा इन दिनों सरहद पर तैनात है। बृज सूद ने कहा कि पांच मई को बेटे का कॉल आया था। थोड़ी देर के लिए ही बात हो पाई। बेटे ने कहा कि मां मुझे कॉल मत करना। मैं आपको खुद फोन करूंगा। पांच दिन से बेटे के फोन का इंतजार है। सीजफायर के बाद अब उम्मीद है कि मदर्स डे पर बेटे का कॉल आ जाएगा। बृज सूद कनलोग वार्ड से पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं।



