बेरछा पंचायत में नशीले पदार्थ बेचने वालो की अब खैर नहीं

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 जनवरी 2023

सोलन बेरछा पंचायत की ग्राम सभा में नशे के खिलाफ पंचायत की ओर से अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। पंचायत में अब कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ नहीं बेच पाएगा। यही नहीं पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी परिवारों को पंचायत की ओर से डस्टबिन भी दिए गए। ग्राम पंचायत बेरछा की ग्राम सभा की बैठक में पंचायत में नशा मुक्त और स्वच्छ अभियान के तहत बड़े अहम फैसले लिए गए।

पंचायत में नशा परोसने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उसे पंचायत की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में उसे प्राथमिकता दी जाएगी। पूरी पंचायत को स्वच्छ करने का भी बीड़ा उठाया गया।  कोई भी खुले में कूड़ा नहीं फेंकेगा। ऐसा करने वाले के खिलाफ भी जवाबदेही रखी गई है।
पंचायत प्रधान बलविंद्र कौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आय-व्यय और विकास कार्यों पर चर्चा हुई।  पंचायत में लोग चोरी छिपे नशीले पदार्थ बेच रहे हैं। युवा इसकी चपेट में आ रहे है। ग्राम सभा ने इन लोगों के खिलाफ शिकंजा कसने का फैसला लिया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news