बैजनाथ में बारिश से 55.75 करोड़ का हुआ नुकसान

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

29 जुलाई 2023

बारिश से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए विकास खंड कार्यालय के सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तलब की। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि छोटा और बड़ा बंगाल में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार भारी वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, भवनों, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं, विद्युत, कृषि और बागवानी क्षेत्र में 55.75 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों, प्रदेश के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जन-जन के सहयोग से इस संकट काल में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित बनाकर प्रभावितों को बिना किसी देरी के राहत पहुंचाई है।

भारी वर्षा से बैजनाथ उपमंडल में कृषि क्षेत्र में लगभग दो करोड़ रुपये का हुआ नुकसान है। उद्यान विभाग में लगभग नौ लाख रुपये से अधिक की फलों की फसल प्रभावित हुई हैं। सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल में लोक निर्माण विभाग को अभी तक 9.66 करोड़ रुपये से अधिक, जल शक्ति विभाग को 17.55 करोड़ रुपये से अधिक, विद्युत बोर्ड का लगभग 59 लाख और बरोट सब डिवीजन को सात लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और अन्य विभागों की क्षतिग्रस्त योजनाओं को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है। इसके बाद मुख्य संसदीय सचिव ने 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बने लोक निर्माण विभाग कर्मचारी आवास श्रेणी दो का लोकार्पण किया।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news