
नेरचौक : जनवरी पी एम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगरोटू में पूर्व छात्रों की वर्षों पुरानी भावना को साकार करते हुए एलुमनी एसोसिएशन (पूर्व छात्र संगठन) का विधिवत गठन किया गया। यह आयोजन बल्ह के समाजसेवी सूरत सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न पीढ़ियों के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विद्यालय के प्रति अपनी गहरी संवेदनाओं को साझा किया।
कुलदीप गुलेरिया को सौंपी गई कमान
सर्वसम्मति से विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सेवानिवृत्त लोक संपर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया को संगठन का प्रधान चुना गया। वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य घनश्याम को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन की अन्य प्रमुख नियुक्तियों में डॉ. ओम राज शर्मा को वरिष्ठ उप-प्रधान, राजेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, मान सिंह भारती को सह-सचिव तथा परर्मेंद्र कटोच को प्रचार सचिव बनाया गया।





