
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
9 फरवरी 2023
शिव तांडव गुफा कुनिहार के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित हो रही ग्यारह दिवसीय महाशिवपुराण कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित टेकचंद शर्मा ने अपने मुखारविंद से ज्ञान गंगा का रसास्वादन एवं अनुभूति कराते हुए उपस्थित सभी शिव भक्तों को बताया कि भगवान शिव शंकर सभी के समस्त दुखों का निवारण एवं उनके पापों को हर लेते हैं ।अपने प्रवचनों की बौछार और रसास्वादन कराते हुए कहा कि भगवान शिव की महिमा असीमित एवं अपरंपार है । भगवान शिव संसार के कण-कण में विद्यमान एवं सर्वशक्तिमान है उन्होंने कहा कि ईश्वर का कोई रूप नहीं है परंतु वह समस्त रूपों को अभीगृहित किए हुए एवं सभी नामों को अपना समझते हैं । यद्यपि सत्यम, शिवम सुंदरम भिन्न-भिन्न प्रतीत होते, वास्तव में हुई एक ही है सत्य सुंदर है जहां सत्य नहीं हो वहां सुंदर कैसे हो सकता है। असत्य में कोई सुंदरता नहीं हो सकती वहां आकर्षण हो सकता है परंतु सुंदरता नहीं । अतः जो सत्य है वह सुंदर है ।जब सुंदर सत्य एवं सुंदरता साथ हो तो भलाई प्रकट होती है।

सत्य कल्याणकारी एवं सुंदर है भक्ति किसी एक स्थान तक सीमित नहीं होती l यदि हमारे अंदर भक्ति है, तो हम प्रत्येक स्थान पर दिव्यता का अनुभव कर सकते हैं । इस महाशिवपुराण कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए शिव तांडव विकास समिति के प्रधान राम रतन तंवर ने बताया कि इस कथा का आयोजन सात फरवरी से सतारा फरवरी को पूर्णाहुति के साथ कथा पूर्ण होगी। इस कथा के दौरान सुबह सात बजे मूल पाठ प्रतिदिन एवं दोपहर एक से चार बजे तक कथा का आयोजन एवं उसके उपरांत सभी को नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । अठारह फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व भी शिव तांडव गुफा के प्रांगण में बड़े हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। उन्नीस फरवरी रविवार को गुफा प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन सभी भक्तों के लिए आयोजित किया जाएगा। इस कथा में कुनिहार एवं आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग इस पावनमयी कथा में प्रतिदिन उपस्थित होकर के पुण्य के भागीदार बन रहे हैं और साथ ही उन्होंने सभी को इस मंगलकारी एवं पावन कथा एवं सेवा कार्य में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आह्वान किया।
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*





