

खबर अभी अभी भरमौर ब्यूरो
1 नवंबर 2024
हिमाचल प्रदेश में भरमौर के ग्राम पंचायत गरोला के गांव सवाई में भयंकर भीषण अग्निकांड के चलते एक तीन मंजिला मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। इस भीषण अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां के जिंदा जलने की सूचना भी है। अग्निकांड में घर में रखी नकदी और ज्वेलरी भी जलकर राख हो गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद घटित हुई है। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है, लेकिन आज बहुत ही भयंकर लगी हुई है जिसके चलते पूरा गांव इसकी चपेट में आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, सवाई बीट में 33 केवी बिजली की सप्लाई में शॉर्ट सर्किट के दौरान जंगल में आग लगी थी। देखते ही देखते यह आज गांव में पहुंच गई। जिसमें चुन्नी राम का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है तो वहीं पर कई पुराने घर वह घास को रखने के लिए अस्थाई शैडभी इसकी चपेट में आ गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही भरमौर प्रशासन व स्थानीय विधायक भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
नायब तहसीलदार देवेंदर गर्ग ने बताया है की घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद जल्द से जल्द प्रभावितों को फौरी राहत दे दी जाएगी।



