भाजपा अगला चुनाव विकास के नाम पर लड़ेगी। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में कहा

भाजपा अगला चुनाव विकास के नाम पर लड़ेगी। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित प्रैसवार्ता में कहा कि उन्होंने साढ़े 4 वर्षों में राजनैतिक द्वेष की भावना से ऊपर उठकर सभी क्षेत्रों का एक समान विकास करवाया है तथा उनका सपना बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाना है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार के सहयोग से कई योजनाएं तैयार की हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहणू में हैलीपैड बनकर तैयार हो गया है तथा इसका शीघ्र मुख्यमंत्री से विधिवत शुभारंभ करवाया जाएगा। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर कहा कि वे सदर में हुए विकास कार्यों को लेकर किसी भी मंच से बसह करने को तैयार हैं। कहा कि आने वाले समय में यहां से हैली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में बिलासपुर में रेल पहुंच जाएगी तथा फोरलेन का कार्य भी प्रगति पर है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर का विकास केवल भाजपा शासनकाल में ही हुआ है जबकि कांग्रेसराज में बिलासपुर से केवल सौतेला व्यवहार ही हुआ है और यहां के लोगों के घरों पर पीला पंजा ही चला है। उन्होंने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री ने कंदरौर स्कूल में 210 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन किए थे तथा तत्कालीन समय कुछ घोषणाएं भी की थीं जिन्हें गत दिवस हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने कुठेड़ा में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोलने को मंजूरी प्रदान की है जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कु हमझवाड़ में कामर्स की कक्षाएं शुरू करने और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को 270 बिस्तारों से 300 बिस्तर करने की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा है कि जब से क्षेत्रीय अस्पताल खुला है। यहां पर केवल 25 चिकित्सकों के पद ही स्वीकृत थे लेकिन अब यहां पर कई विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों के पदों की संख्या 35 हो जाएगी तथा नॄसग स्टाफ और पैरा मैडिकल स्टाफ के पद भी बढ़ेंगे। यह ही नहीं लोगों को यहां पर और बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में मौजूदा समय 16 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें मदर-चाईल्ड ङ्क्षवग भी शामिल है जबकि यहां पर आक्सीजन का प्लांट स्थापित करने के साथ ही अस्पताल परिसर में इंटर लॉक टाईलें लगवाई गई हैं। अस्पताल को पहली बार रिपेयर के लिए 2 करोड़ 11 लाख रुपए की राशि मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस पार्टी में चल रही अंर्तकलह को दूर करने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को अपने नोताओं को खुश करने के लिए रेवडिय़ों की तरह पद बांटने पड़ रहे हैं।

Share the news