भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ ने सोलन के न्यू शामती में लगाए 150 औषधीय पौधे ..


खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
07 जुलाई,2022
रविवार को भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक कुलदीप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक NGO के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश संयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ सुनील ठाकुर व विशिष्ट अतिथि डीएफ़ओ सोलन श्रेष्ठानंद , तेजपाल आरओ सोलन, विशाल नेगी प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं मंडी संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी एवं सोलन जिला प्रभारी ललित हमीरपुर क्षेत्र प्रभारी प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुरेश शर्मा शिमला संसदीय प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश ठाकुर जिला सोलन संयोजक सुरेश शर्मा ,मीडिया प्रभारी सोलन मंडल सहसंयोजक सोलन, कुश भारद्वाज सोलन कार्यसमिति सदस्य विकास चौहान सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया और भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि न्यू शामती बाई पास में लगभग 150 पौधे लगाए गए ज़िसमे नीम आमला,कनेर औषधिया पौधे लगाए गए और ही लोगों को पर्यावरण सरक्षण का का भी संदेश दिया .

Share the news