भाजपा नेता गुलाब सिंह ठाकुर गिरने से हुए चोटिल, टांडा मेडिकल अस्पताल में चल रहा उपचार

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

31 अक्तूबर 2023

Former Himachal minister Gulab Singh Thakur hospitalised after fall in Residence

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर मझारनू स्थित आवास में गिरने से चोटिल हो गए। जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वह घर में ही अनियंत्रित होकर तीन दिन पहले गिर पड़े थे।

इस दौरान कान और सिर में आई गहरी चोट को देखते हुए जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। कान के एक हिस्से में गहरे जख्म को देखते हुए टांके भी लगाने पड़े। उपचार के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

गुलाब सिंह के बेटे सोमेंद्र ठाकुर और बहू मेघना ठाकुर के अनुसार रक्तचाप बढ़ जाने से भी तबीयत अधिक बिगड़ गई थी। वहीं शुगर के चलते भी स्वास्थ्य बिगड़ा था। बताया कि अब उनकी हालत में सुधार आना शुरू हो चुका है। जोगिंद्रनगर अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि टांडा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news