भाजपा ने प्रदेशभर में निकालीं रोष रैलियां, पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की उठाई मांग

हिमाचल भाजपा की ओर से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किए गए।  जिला शिमला भाजप, की ओर से सीटीओ चौक शिमला में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई कायराना आतंकी घटना के विरोध में किया गया। इस अवसर पर पाकिस्तानी नागरिकों का प्रदेश से निष्कासन करने के लिए डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया। धर्मशाला में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेज दिया जाए। इस दौरान उपायुक्त को मांगपत्र भी साैंपा।

सोलन में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर निकाली रैली
भाजपा ने सोलन में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान सोलन के पुराने विश्राम गृह से लेकर चिल्ड्रन पार्क तक एक रोष रैली निकाली। इसके बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की सरकार से मांग उठाई गई। इसमें भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

ऊना शहर में भाजपा ने निकाली रोष रैली, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
जिला भाजपा ऊना के बैनर तले भाजपा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ऊना से मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार से पाकिस्तानी नागरिकों को हिमाचल छोड़ने की मांग की और कहा कि इस समय प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैया किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री राकेश पठानिया के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम मिन्हास की अगुवाई में रैली निकाली गई। इसमें पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर पूर्व विधायक सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को खूब कोसा।

नाहन में निकाली रैली

नाहन में भाजपा की ओर से जिले स्तरीय एक रैली निकाली गई, जिसमें पाकिस्तानियों देश छोड़ो का नारा देते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में पहलगांव में हुए आतंकी हमले के मध्यनजर देश में रह रहे पाकिस्तानियों को देश से बाहर निकालने की मांग की गई।
Share the news