
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
28 फरवरी 2023
ऊना में भाजपा पदाधिकारियों ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, ऊना मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, हरोली के अध्यक्ष गुलविंदर सिंह गोल्डी, गगरेट के अध्यक्ष सतपाल सिंह, कुटलैहड़ के अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा और जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनने के बावजूद मुकेश अग्निहोत्री की झूठ बोलने की आदत अभी गई नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के लगातार झूठ पर झूठ बोलने से ऊना जिला भी बदनाम हो रहा है। बल्क ड्रग पार्क के लिए 225 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से लाने के दावे मुकेश अग्निहोत्री कर रहे हैं। भाजपा ने अग्निहोत्री से पूछा है कि वह जनता को बताएं कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी उस वक्त वह ऊना के लिए या प्रदेश के लिए क्या लेकर आए थे। अग्निहोत्री ने बल्क ड्रग पार्क को रोकने के लिए यहां भालू तक होने की बात कही और अड़चनें पैदा कीं। कहा कि अग्निहोत्री जैसे नेताओं की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने कभी हिमाचल के हितों पर जुबान तक नहीं खुली। अब जब भाजपा ने बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा खाका तैयार करते हुए इसके निर्माण को पहली किस्त जारी करवाई है तो उपमुख्यमंत्री वाहवाही लूटने के लिए झूठे बयान जारी कर अपने आप को हंसी का पात्र बना रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पहले चुनावी स्टंट और अब इस बल्क ड्रग पार्क में प्रदेश की खुशहाली कैसे नजर आने लगी।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





