भाजपा विधायकों ने दिया कंटेंप्ट नोटिस का जवाब; अब स्पीकर के फैसले का इंतजार, कोर्ट जाने का भी विकल्प

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

20 मार्च 2024

विपक्षी दल भाजपा के नौ विधायकों ने सोमवार को उन्हें दिए गए प्रिविलेज और कंटेंप्ट नोटिस का जवाब दायर करवा दिया है। यह नोटिस विधानसभा सचिव की ओर से दिया गया था, जिसमें जवाब दायर करने के लिए 18 मार्च, 2024 तक का समय था। जिन विधायकों को विधानसभा के बजट सत्र में 27 और 28 फरवरी की व्यवहार पर नोटिस दिया गया था, उनमें ऊना से सतपाल सत्ती, नाचन से विनोद कुमार, चुराह से हंसराज, बंजार से सुरेंद्र शौरी, सुलाह से विपिन परमार, बिलासपुर से त्रिलोक जमवाल, बल्ह से इंद्र सिंह गांधी, आनी से लोकेंद्र कुमार और करसोग से दीपराज शामिल थे। इनके ऊपर विधानसभा स्पीकर चेंबर में हुड़दंग करने, मार्शल के साथ धक्का मुकी करने और विधानसभा के भीतर कागज फाडक़र फेंकने के आरोप हैं।

नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की शिकायत पर विधानसभा के रूल्स ऑफ बिजनेस के नियम 79 के आधार पर यह नोटिस दिया गया था, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 194 में दिए गए अधिकारों के तहत इन विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। सोमवार को इस नोटिस का जवाब देने से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई और सभी विकल्पों पर विचार किया गया। विधायक दल ने यह तय किया है कि पहले स्पीकर के फैसले का इंतजार किया जाएगा और उसके बाद कोर्ट जाने का विकल्प भी खुला रखा गया है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news