भाजपा विधायक दल की बैठक में चुन सकते है नेता प्रतिपक्ष

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

23 दिसंबर 2022

 

भाजपा की गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 2022 के पार्टी के सभी प्रत्याशियों की एक बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि भाजपा विधायक दल की बैठक 25 दिसंबर को पीटरहॉफ शिमला में होगी। इसमें पार्टी नेता प्रतिपक्ष चुन सकती है। इस संबंध में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से भी चर्चा हो चुकी है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष की कमान संभालेंगे या किसी अन्य नेता को यह जिम्मा दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें जयराम ठाकुर ने बताया गया कि किस प्रकार सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार बदला-बदली की भावना से काम कर रही है। कार्यालय बंद किए जा रहे हैं। इसके विरोध में वीरवार को आठ मंडलों में ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा और हर मंडल में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

 

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news