भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 500 करोड़ का बजट मिलने की संभावना

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

31 जनवरी 2023

 

निर्माणाधीन भानुपल्ली-बिलासपुर रेल लाइन के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 500 करोड़ का बजट मिलने की संभावना है। गत वर्ष इस परियोजना के लिए केंद्र से 420 करोड़ रुपये मिले थे। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि 2024 तक रेल बिलासपुर पहुंचानी है। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण और बहु प्रतीक्षित रेललाइन बिलासपुर-मनाली-लेह को इस बार भी बजट में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।इस वर्ष केंद्र सरकार के आम बजट से हिमाचल को खासी उम्मीदें हैं।

इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दिसंबर 2022 में तैयार हो गई थी। रेलवे बोर्ड ने इसे रक्षा मंत्रालय को सौंप दिया था। डीपीआर के अनुसार परियोजना में पुलों, टनलों, सिविल कार्य, इलेक्ट्रिकल और टेली कम्युनिकेशन, भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्यों पर करीब 100 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। परियोजना में हिमाचल और लद्दाख में 1100-1100 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 26 फीसदी वन भूमि भी शामिल है।

परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर ही 11.5 हजार करोड़ का खर्च आएगा। इस रेल लाइन में चार खंड होंगे। पहला खंड बैरी से मंडी, दूसरा मंडी से मनाली, तीसरा मनाली से उपशी और चौथा उपशी से लेह तक होगा। डीपीआर रक्षा मंत्रालय को सौंपने के बाद इसके बजट के लिए कार्रवाई पूरी होनी थी, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया गया। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी इस परियोजना के महत्व को देखते हुए लोकसभा चुनावों से पहले बजट की घोषणा कर सकते हैं।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

 

Share the news