भारतीय जन समस्या निवारण मंच की बैठक सोलन जिला के धर्मपुर में हुई सम्पन्न ।

भारतीय जन समस्या निवारण मंच की बैठक सोलन जिला के धर्मपुर में सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने की। बैठक में कसौली क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश वास्तव में प्रगति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।अगर हम इसी तरह से आगे बढ़ते रहे।तो निश्चित रूप से हमारा देश भारत की 100 वीं वर्षगांठ 2047 तक विश्व में अपने को विश्वगुरु के रूप में स्थापित कर सकता है।उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि ओर विकास गांव के विकास पर ही आधारित होता है। हमे गांवों को विकसित करने की ओर ध्यान देना होगा।परन्तु आज गांव में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हैं।यदि अपने कसौली क्षेत्र की बात करें तो अपना क्षेत्र भी विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं से घिरा हुआ है।देश स्वतंत्रता के पश्चात आज भी ग्रामीण पीने के पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर है। लम्बे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं।सड़कों की हालत खस्ता है।पंचायत द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है ग्रामवासियों को रात के समय काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में ट्रैफिक को लेकर धर्मपुर से कसौली जाने वाले सड़क मार्ग को चोडा करने बारे तथा कुमारहट्टी से डगसाई सड़क मार्ग की खस्ताहाल को ठीक कराने बारे भी मामला उठाया गया।
पवन समैला ने कहा कि अपने इस कसौली क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी सुविधाएं हो, बेहतर शिक्षा मिले, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो, बेहतर जल व स्वच्छता सुविधा उपलब्ध हो सड़क व रास्ते एवम् आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो ऐसा प्रयत्न संगठन द्वारा किया जा रहा है। मंच के पास गांव गांव से समस्याऐ पहुंच रही हैं।जिस पर मंच द्वारा कार्यवाही कर सरकार व प्रशासन द्वारा समाधान करने के प्रयास किए जा रहे जा रहे हैं।
ये सरकार का भी कर्तव्य है कि गाँवों की इन समस्याओं के समाधान हेतु प्रयत्नशील हो और गाँवों के विकास में अपना पूरा सहयोग व योगदान दे। क्योंकि गाँवों की उन्नति पर ही प्रदेश व देश की उन्नति निर्भर है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस एन ए गिलानी, उपाध्यक्ष सुभाष नेगी, सचिव अनिल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य मदन मेहरा, जोगेन्दर कौंडल, राहुल राय, श्याम सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share the news