भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण का दल करेगा पराशर क्षेत्र का दौरा

#खबर अभी अभी मंड़ी ब्यूरो*

30 सितंबर 2024

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने आज यहां बताया कि पराशर क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन और भू-धंसाव की समस्या का समाधान सुझाने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक टीम 1 और 2 अक्टूबर, 2024 को क्षेत्र का दौरा करेगी।
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण किया जाएगा और भूस्खलन तथा भू-धंसाव की स्थिति का मूल्यांकन कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस आपदा से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है और क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसआई की रिपोर्ट के आधार पर दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
Share the news